जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर -तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने किया षिविर में रक्तदान..
बलदेव क्षेत्र की सामाजिक संस्था जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में मथुरा सादाबाद रोड स्थिति डाक बँगला के सामने देव हैल्थ केयर बलदेव पर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के तीन दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर जनसेवा का संकल्प लिया कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी महावन नीलम श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया और रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। वहीं संस्था की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान भी किया गया। संस्था के डायरेक्टर दलवीर चौधरी ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक उत्थान के कार्यों में सहभागिता निभाने में जुटी है , उनका यह दूसरा रक्तदान शिविर है। बलदेव के इस शिविर में तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया। इस दौरान जनचेतना सोशल वेलफ़ेयर फाउंडेशन की ओर से शिविर में शामिल हुए सभी रक्तवीरों को पुरस्कार स्वरूप एक एक हैलमेट, प्रशस्ति पत्र व डोनेशन कार्ड प्रदान प्रदानकर सम्मानित किया गया। रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में शहीद भगत सिंह संगठन बलदेव के विपिन प्रधान, केके रावत, भाकियू भानु के नेता डॉ देव परिहार, राजबीर सिकरवार, मानवी मोटर्स के अनूप सिकरवार,सुनील खान, राजकुमार रावत, प्रमोद सिकरवार, धर्मेंद्र सिंह, राजू सारस्वत, धीरेन्द्र छौंकर, रवि, भूरा प्रधान आदि का विशेष ही सराहनीय सहयोग रहा।
सियासी मियार की रिपोर्ट