राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विश्व बैंक (महिला) में चल रहे व्यवसायो में प्रवेश हेतु करें आवेदन…
मेरठ, 12 सितंबर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विश्व बैंक (महिला) मेरठ ने सूचित करते हुये बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे व्यवसायों में प्रवेश के लिये रिक्त स्थान है, जिन्हें चतुर्थ चरण के तृतीय चक्र में स्थानीय छात्र/छात्राओं जिनके अभी तक किसी व्यवसाय में प्रवेश नहीं हुये है उनको ध्यान में रखते हुये अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज लखनऊ महोदय द्वारा प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 कर दी गयी है। प्रवेश इच्छुक ऐसे छात्रा/अभ्यर्थिनी जो दसवीं पास हो, को ग्रुप-ए के निम्न व्यवसायों (ड्राफ्टसमैन सिविल-15, कोसमेटोलॉजी डी0एस0टी0-08, इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी-08 एंव टेक्निशियन पॉवर इलैक्ट्रोनिक्स् सिस्टम-17 सीटें रिक्त है) में अपना पूर्व पंजीकृत आवेदन एवं रैंक आई0टी0आई0 विश्व बैंक महिला साकेत, मेरठ में जमा करेंगे। दिनांक 20 सितम्बर 2023 तक जिन अभ्यर्थियों के रैंक एवं आवेदन पत्र संस्थान में जमा होगें ऐसे अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।
सियासी मियार की रिपोर्ट