अवैध कब्जा मुक्त कराने पहुंची पुलिस से नोकझोंक..
मेरठ, 12 सितंबर। हाईकोर्ट के आदेश पर लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में अवैध कब्जा मुक्त कराने पहुंची पुलिस और कब्जाधारियों के बीच नोकझोंक हो गई। हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कब्जा मुक्त करा लिया।पुलिस के मुताबिक हुमायूं नगर निवासी शब्बीर अहमद ने आरोप लगाया कि उनके आजाद रोड स्थित 800 गज के प्लाट पर 50 साल से आजाद रोड के ही रहने वाले मीर खान नाम के शख्स ने कब्जा किया हुआ था। मीर खान की मौत के बाद अब इस प्लॉट पर उसके बेटे शहजाद का कब्जा चल रहा था।शहजाद ने इस प्लॉट पर अवैध रूप से एक डेयरी संचालित की हुई थी। पिछले कई सालों से शब्बीर और शहजाद के बीच जमीन पर कब्जे का विवाद हाईकोर्ट में चल रहा था। एक दिन पहले हाईकोर्ट ने इस मामले में शब्बीर के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद सोमवार को पुलिस कब्जा मुक्त कराने पहुंची।आरोप है कि कब्जाधारी शहजाद और उसके परिवार के लोग पुलिस से भिड़ गए। बाद में पुलिस ने प्लॉट में बंधी गायों को खोलकर पुलिस ने शहजाद के सुपुर्द कर दीं। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी संजय वर्मा का कहना है कि प्लाट खाली कराते हुए शब्बीर को कब्जा दिला दिया गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट