Friday , December 27 2024

रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया संस्थापक दिवस..

रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया संस्थापक दिवस..

जौनपुर, 12 सितंबर । पारंपरिक शिक्षा संरचना से अधिक लचीली और व्यापक नई शिक्षा प्रणाली है नई शिक्षा प्रणाली के पीछे का जो उद्देश्य है वह सभी छात्रों के लिए शिक्षा में आवश्यक कौशल आलोचनात्मक सोच और जीवन कौशल को प्राथमिकता देना है। केंद्र सरकार ने शिक्षा नीति में कई बड़े बदलाव किए हैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत को विश्व की महाशक्ति बनना है हमने पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा का एक मापदंड स्थापित किया हैं उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के संस्थापक दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूर्यभान जिला विद्यालय निरीक्षक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती मनोरमा मौर्य एवं डॉक्टर देवेंद्र प्रताप उपाध्याय पूर्व प्रबंधक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल अध्यक्षता कर रहे थे। प्रोफेसर अखिलेश्वर शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छात्र कच्चे घड़े के समान होते हैं जिसे शिक्षक एक आकार प्रकार देता है छात्र-छात्राओं का भी नैतिक कर्तव्य है कि अपने गुरुजनों तथा माता-पिता का सम्मान करें अपने जीवन में गलत कार्यों से दूर रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सत्य राम प्रजापति व आभार प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय चैबे ने किया । पूर्व शिक्षक एमएलसी डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा प्रधानाचार्यगण डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह डॉक्टर अनिल कुमार उपाध्याय डॉक्टर सुभाष सिंह डॉक्टर जंग बहादुर सिंह डॉक्टर जयप्रकाश सिंह डॉक्टर ओम प्रकाश शाही प्रधानाचार्य शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर विश्वनाथ यादव ने किया।

सियासी मियार की रिपोर्ट