आंगनबाड़ी भवन जांच करने पहुंचे अधिकारी..
जौनपुर, 12 सितंबर। जफराबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पहेतियां में बनाये जाने वाले आंगनबाड़ी भवन निर्माण को रोके जाने की जांच के लिए मंगलवार को अधिकारी पहुंचे।उन्होंने प्रधान व प्रधानाध्यापक को आवश्यक आदेश दिया। ऊक्त विद्यालय प्रांगण में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने के लिए ग्राम प्रधान के खाते में निधि आयी थी।जब प्रधान कैलाश नाथ ऊक्त स्कूल में शनिवार को पहुंच कर आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की तैयारी कर रहे थे तभी प्रधानाध्यापक जीत बहादुर सिंह ने वहां आंगनवाड़ी केंद्र बनाने से रोक दिया।मौके पर काफी कहासुनी हुई।प्रधान ने घटना की जानकारी बीडीओ कृष्ण मोहन यादव, एबीएसए अरविंद कुमार को दिया।दोनो अधिकारी विद्यालय परिसर में पहुचे। लगभग एक घंटे तक दोनों पक्षों को सुना। बीडीओ ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का रास्ता प्रशस्त कराया। बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु बजट आया है। निर्माण कार्य को प्रधानाध्यापक द्वारा रोकने की जानकारी हुई तो मौके पर आकर मामले को देखा गया। जल्द ही आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा। एडीओ पंचायत लाल जी राम,सचिव माता प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट