Friday , January 3 2025

पवन सिंह का रोमांटिक गाना ‘बेताब भईल’ रिलीज..

पवन सिंह का रोमांटिक गाना ‘बेताब भईल’ रिलीज..

मुंबई, 12 सितंबर भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का रोमांटिक गाना ‘बेताब भईल’ रिलीज हो गया है। बेताब भईल गाना भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इसका फिल्मांकन लंदन की खूबसूरत वादियों में किया गया है। इसके वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड में अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि लंदन में बहुत ही मनोरम जगह पर खड़े हैं और उनके पास रोमांटिक अंदाज में दौड़ते हुए पूजा चौरसिया आती हैं और अपने दिल का हाल व प्यार में दीवानगी का हालेबयाँ करती हैं। ‘बेताब भईल’ गाने के गीतकार छोटू यादव एवं संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, जो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं।जिओ स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट