Friday , January 10 2025

भरतपुर सड़क हादसे पर शाह ने जताया दुख..

भरतपुर सड़क हादसे पर शाह ने जताया दुख..

नई दिल्ली, 13 सितंबर । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया है।

शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि भरतपुर (राजस्थान) में श्रद्धालुओं की बस का दुर्घटनाग्रस्त होना अत्यंत दुखद है।

इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर वह संवेदना व्यक्त करते हैं। शाह ने कहा कि ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उल्लेखनीय है कि आज

के भरतपुर में हुए एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार गुजरात से 60 लोग बस में सवार होकर मथुरा दर्शन के लिए जा रहे रहे थे। बस जब भरतपुर पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट