रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट करने वाले गिरफ्तार…
नोएडा। पुलिस ने सेक्टर-29 स्थित कुकडुक रेस्टोरेंट के मालिक से डिस्काउंट को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने वाले तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कुकडुक रेस्टोरेंट में सोमवार रात तीन युवक भोजन करने के लिए आए। उनका 600 रुपये का बिल बना। तीनों बिल पर डिसकाउंट की मां
ग करने लगे। रेस्टोरेंट मालिक मोहम्मद शहाबुद्दीन से इन लोगों का विवाद हो गया। आरोपियों ने शहाबुद्दीन से मारपीट और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सेक्टर-20 पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गौरव यादव निवासी गढ़ी चौखंडी, गौरव कुमार निवासी गाजियाबाद, गगन शर्मा निवासी सेक्टर-39 के रूप में हुई।
सियासी मीयर की रिपोर्ट