टायर निकाल कर कार को ईंटों पर खड़ा कर गए चोर….
नोएडा, । सेक्टर-121 स्थित गढ़ी चौखंडी गांव से चोरों ने कार के दो पहिए चोरी कर लिए और उसको ईंट पर खड़ा कर भाग गए। कार मालिक जब सुबह उठे तो टायर गायब मिले। फेज-3 पुलिस को दी शिकायत में राम मुनि यादव ने बताया कि उसने 31 अगस्त को घर के नीचे अपनी कार खड़ी की थी। रात में मौका पाकर बदमाशों ने कार के दो पहिए चोरी कर लिए और उसको ईंटों पर खड़ा कर चले गए। पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ दिन पहले भी थानाक्षेत्र में ऐसी ही घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। आशंका है कि दो से अधिक बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है और टेंपो या रिक्शे से टायर को लादकर ले गए हैं। वहीं, सेक्टर-27 में दिल्ली निवासी मोहित कुमार की बाइक चोरी हो गई। सेक्टर-20 पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट