मलयालम फिल्म कत्तानार की पहली झलक देख ली तो भूल जाएंगे जेलर, केजीएफ और पुष्पा को, बार-बार प्ले करेंगे वीडियो…
मुंबई, 14 सितंबर । केजीएफ और पुष्पा के बाद अब एक नई फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने की तैयारी में जुट गई है. जी हां…आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं, उसकी पहली झलक के आगे जवान का पूरा का पूरा ट्रेलर कुछ भी नहीं है. साउथ मूवी की पहली झलक देख लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही सवाल कर रहे हैं, अरे भाई ये क्या बना दिया… एक बार फिर बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस फिल्म कत्तानार- द वाइल्ड सॉरसरर में देखने को मिलने वाला है. मलयालम फिल्म कत्तानार- द वाइल्ड सॉरसरर की पहली झलक का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. पहली झलक में एक शख्स नजर आता है जो कुछ लोगों के शिकायत कर रहा है कि उन्हें बेवकूफ बनाया जा रहा है. फिर परत-दर-परत रहस्यों से पर्दा उठता है. कत्तानार फिल्म की पहली झलक ही दिमाग को सुन्न करने के लिए काफी है. कत्तानार फिल्म का निर्देशन रोजिन थॉमस कर रहे हैं. फिल्म साल 2024 में एक या दो नहीं बल्कि 14 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. जिसमें इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज में रिलीज करने की प्लानिंग है. कत्तानार फिल्म में स्टार जयसूर्या लीड रोल में नजर आने वाले हैं. साथ ही इस फिल्म में बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी और विनीत भी दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपए है. लेकिन जिस तरह का कहानी में दम और वीएफएक्स का इस्तेमाल कत्तानार की पहली झलक में देखने को मिल रहा है, वैसा तो 600 करोड़ के बजट वाली प्रभास की आदिपुरुष में भी नहीं था. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को एक 4000 स्कायर फीट के स्टूडियो में शूट किया जा रहा है, जो खास तौर पर कत्तानार के लिए ही तैयार किया गया है.
सियासी मीयर की रिपोर्ट