Saturday , December 28 2024

रेखा ने सबके सामने पैपराजी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल..

रेखा ने सबके सामने पैपराजी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल..

मुंबई, 14 सितंबर। सदाबहार अभिनेत्री रेखा के अनगिनत प्रशंसक हैं। हाल ही में रेखा को मुंबई में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। तस्वीर लेने गए एक फैन के साथ रेखा की उस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें पैपराजी को फोटो लेने के बाद रेखा उनके गाल पर प्यार से थप्पड़ मारती हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में जब रेखा किसी इवेंट से निकलती हैं, तो पैपराजी फोटो और वीडियो लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं। इसी बीच एक फैन उनके साथ फोटो क्लिक कराने आ जाता है। तभी पैपराजी को फोटो लेने के बाद रेखा उनके गाल पर प्यार से थप्पड़ मारती हैं।

बीती रात मुंबई में ग्लोबल स्पा अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। अवॉर्ड फंक्शन में रेखा, जरीन खान, वाणी कपूर, मानुषी छिल्लर और रणदीप हुडा समेत कई कलाकार शामिल हुए। इस इवेंट में रेखा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ग्रे ड्रेस में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

सियासी मीयर की रिपोर्ट