मिजोरम में 1.6 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार..
आइजोल, 15 सितंबर। असम राइफल्स के जवानों ने चम्फाई जिले के जोखावथर इलाके से 1.65 करोड़ रुपये मूल्य की 237 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) बरामद की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रखने के आरोप में 25 वर्षीय म्यांमा के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने एक बयान में बताया कि आरोपी और जब्त हेरोइन को जोखावथर पुलिस को सौंप दिया गया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट