उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे भोपाल..
भोपाल, 15 सितंबर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज विशेष विमान से मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंचे। यहां विमानतल पर जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उनकी अगवानी की।
श्री धनखड़ यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में श्री धनखड़ विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे। इसके साथ ही उप राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट