Thursday , January 2 2025

जवान के बाद अब सलमान और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बनाएंगे एटली!

जवान के बाद अब सलमान और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बनाएंगे एटली!

मुंबई, 20 सितंबर । निर्देशक एटली इन दिनों छाए हुए हैं। फिल्म जवान से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरुआत की है। शाहरुख खान की यह फिल्म इन दिनों फिल्म जगत में छाई हुई है। ऐसे में हर कोई एटली की अगली बॉलीवुड फिल्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। सवाल यह भी है कि शाहरुख के बाद वह किस अभिनेता के साथ काम करेंगे।अब एटली ने खुद बताया है कि वह किन अभिनेताओं से बात कर चुके हैं।एटली ने बताया कि वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बॉलीवुड के किस-किस अभिनेता से बात कर चुके हैं।उन्होंने यह भी बताया कि वह क्या चीज है, जो उन्हें किसी अभिनेता के साथ काम करने के लिए आकर्षित करती है।एटली के अनुसार, फिल्म बनाने के लिए प्रोडक्शन, बड़े बजट या महत्वाकांक्षा से ज्यादा जरूरी होती है एक अच्छी स्क्रिप्ट। एक ऐसी स्क्रिप्ट, जिससे लगे कि इस पर काम करना चाहिए।एटली ने बताया कि एक सिनेमा प्रेमी के तौर पर वह लोगों से चर्चाएं करते रहते हैं। उन्होंने कहा, मैंने सलमान सर के साथ बात की थी। मैंने बहुत पहले ऋतिक सर से भी बात की थी। मैं रणवीर सर, रणबीर सर से भी बात कर चुका हूं। विजय (थलापति) सर और अल्लू (अर्जुन) सर से भी मैं चर्चा कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि जिसके साथ आपको काम करना पसंद होता है, उसके साथ काम करते हो।जवान के बाद एटली की अगली बॉलीवुड फिल्म में वरुण धवन नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं है और इसे वीडी 18 कहा जा रहा है।यह एक मसाला एक्शन फिल्म होगी, जिसमें वरुण पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे। वरुण के साथ अभिनेत्री वामिका गब्बी मुख्य भूमिका निभाएंगी। बता दें, वामिका अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज जुबली से चर्चा में आई थीं।यह फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी।वीडी 18 के अलावा एटली एक अन्य प्रोजेक्ट के लिए अल्लू अर्जुन से संपर्क में हैं। इसके लिए वह अल्लू को स्क्रिप्ट भी सुना चुके हैं। इस फिल्म पर कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं, जिसके बाद एटली इसका ऐलान कर सकते हैं।कुछ दिन पहले एक बातचीत में उन्होंने कहा था, मैंने अल्लू को अपनी अगली फिल्म की कहानी सुना दी है। अभी उसी पर चर्चा चल रही है। मैं अब आप सभी को बहुत जल्द एक खुशखबरी देने वाला हूं।जवान के साथ एटली के अलावा अभिनेत्री नयनतारा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है। उन्होंने इस फिल्म में शाहरुख के साथ मुख्य भूमिका निभाई है। विजय सेतुपति ने मुंबईकर से बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें भी लोकप्रियता जवान से मिली।

सियासी मीयार की रिपोर्ट