Thursday , January 9 2025

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज से होंगी बहाल: मुख्यमंत्री..

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज से होंगी बहाल: मुख्यमंत्री..

इंफाल, 23 सितंबर । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्य में तीन मई से भड़की जातीय हिंसा के मद्देनजर निलंबित मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार यानी आज से बहाल की जाएंगी।

सिंह ने मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द करने का भी आह्वान किया, जिसके तहत भारत-म्यांमा सीमा के पास दोनों ओर रह रहे लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक भीतर जाने की अनुमति है।

सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकार ने फर्जी समाचार, दुष्प्रचार और नफरत फैलाने वाली सामग्री का प्रसार रोकने के लिए तीन मई को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थीं, लेकिन स्थिति में सुधार होने के कारण मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज से राज्यभर में बहाल की जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ‘‘अवैध प्रवासियों’’ के आने की समस्या से निपटना जारी रखेगी। उन्होंने भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट