‘मुंबई डायरीज़’ के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान..
मुंबई, 25 सितंबर। प्राइम वीडियो ने आज क्रिटिकली अक्लेम्ड मेडिकल ड्रामा, मुंबई डायरीज़ के दूसरे सीज़न की घोषणा की है। निखिल आडवाणी द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड 8 एपिसोड वाली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा।
मुंबई डायरीज़ का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा किया गया हैं। दूसरे सीज़न में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धन्वंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे बेहद बहुमुखी कलाकारों की टोली वापस आएगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट