Friday , January 10 2025

बेगूसराय में शिवलिंग खंडित करने वाला मुख्य आरोपित जावेद गिरफ्तार…

बेगूसराय में शिवलिंग खंडित करने वाला मुख्य आरोपित जावेद गिरफ्तार…

बेगूसराय, 25 सितंबर। बिहार के बेगूसराय के खातोपुर में मंदिर में स्थापित शिवलिंग को खंडित करने वाले मुख्य आरोपित जावेद को पुलिस की स्पेशल टीम ने देररात गिरफ्तार कर लिया। टीम उससे अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। इस मामले में इससे पहले 14 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से 12 को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जावेद को गिरफ्तार करने के लिए मुख्यालय डीएसपी, सदर डीएसपी, तेघड़ा डीएसपी एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चार विशेष टीमों का गठन किया गया था। इनमें से एक टीम ने जावेद को उसके ठिकाने से दबोच लिया। एसपी ने बताया कि शिवलिंग खंडित करने एवं शनिवार को हुए एनएच जाम मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट