Friday , January 3 2025

‘आंख मिचौली’ का ट्रेलर रिलीज..

‘आंख मिचौली’ का ट्रेलर रिलीज..

मुंबई, 27 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म आंख मिचौली का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
मृणाल ठाकुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘आंख मिचौली’ के ट्रेलर को शेयर किया है। फिल्म ‘आंख मिचौली’ में मृणाल ठाकुर ने पारो का किरदार निभाया है,जिसे शाम होने के बाद दिखाई देना बंद हो जाता है। इसके अलावा परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, दिव्या दत्ता, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी जैसे कलाकार भी इस ट्रेलर में अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ दर्शकों का ध्यान खींचते हुए नजर आ रहे हैं।
उमेश शुक्ला ने फिल्म’आंख मिचौली’ का निर्देशन किया है।जीतेंद्र परमार द्वारा लिखित और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मैरी गो राउंड स्टूडियो द्वारा निर्मित, आंख मिचोली 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।

सियासी मीयर की रिपोर्ट