Friday , January 3 2025

ऑनलाइन लीक हुई फुकरे-3, तीसरा पार्ट 28 सितंबर रिलीज होगा..

ऑनलाइन लीक हुई फुकरे-3, तीसरा पार्ट 28 सितंबर रिलीज होगा..

मुंबई, 28 सितंबर। डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म ‘फुकरे’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल मुख्य भूमिका में थे।

इस फिल्म का तीसरा पार्ट 28 सितंबर रिलीज होगा। हालांकि, फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म प्रदर्शन से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है, तो इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ने की संभावना है।

कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कथित तौर पर वेबसाइटों के मुफ्त डाउनलोड लिंक दिखाते हुए यूट्यूब लिंक और टेलीग्राम स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसमें लिखा है “फुकरे 3 (2023) हिंदी एचडी प्रिंट सेंसर कॉपी लीक”। हालांकि, जब सच्चाई की जांच की गई तो पता चला कि वायरल लिंक गलत था। इस लिंक में मूवी की जगह ट्रेलर और टीज़र जोड़ा गया है।

फिल्म ‘फुकरे-3’ फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है। इसका पहला एपिसोड 2013 में रिलीज हुआ था। फिर 2017 में फिल्म का सीक्वल फुकरे 2 दर्शकों के सामने आया। ‘फुकरे-3’ के लिए भी दर्शक उत्सुक थे। अब जल्द ही ये फिल्म दर्शकों के सामने आएगी।

‘फुकरे’ के पहले एपिसोड में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं। ‘फुकरे-3’ का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। पिछली दोनों कड़ियों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट