Thursday , January 2 2025

बंगाल के लोग लंबे समय से धनराशि रोके जाने का खामियाजा भुगत रहे हैं : ममता…

बंगाल के लोग लंबे समय से धनराशि रोके जाने का खामियाजा भुगत रहे हैं : ममता…

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च का आह्वान करते हुए गुरुवार को कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बंगाल में गरीब लोगों के उचित धन के लिए हमारी आवाज दिल्ली में नेताओं के कानों तक पहुंचे।’’
सुश्री बनर्जी ने कहा, ‘‘बहुत लंबे समय से बंगाल के लोग मनरेगा और आवास योजना की रोकी गई धनराशि का भुगतान न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं। लेकिन हम झुकेंगे नहीं।’’
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा, ‘‘हम प्रभावित लोगों द्वारा लिखे गए पत्रों को लेकर दिल्ली तक मार्च करेंगे। एक साथ मिलकर हम बंगाल और उसके लोगों के लिए दृढ़ और अटूट रूप से खड़े हैं। मनरेगा योजना में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य होने के बावजूद केंद्र ने ईर्ष्या और प्रतिशोध की राजनीति के कारण हमारा धन रोक दिया है।’’ सुश्री बनर्जी ने कहा, ‘‘हम दिल्ली तक लड़ाई लड़ेंगे।’’
बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख ने कहा, ‘‘बंगाल के लोग अब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। दो साल से अधिक समय से, उन्होंने 100-दिवसीय कार्यक्रम के तहत 6,907 करोड़ रुपये की राशि रोक रखी है। हम डटकर लड़ने के लिए तैयार हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे लोगों को उनका उचित हक मिले।’’
सुश्री बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रतिशोध की राजनीति समाप्त होनी चाहिए। मनरेगा और आवास योजना के तहत बंगाल को मिलने वाली धनराशि को गलत तरीके से रोकने से भारी पीड़ा और अभाव का सामना करना पड़ा है। लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प लेते हुए हम उनके मुद्दे को दिल्ली के सत्ता गलियारों तक ले जाएंगे और न्याय मिलने तक जारी रहेंगे।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट