महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान, 29,000 कार्यक्रम होंगे..
नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के नौ साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पहली अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा के तहत एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान की घोषणा की है।
इस दौरान एक घंटे में 29,000 से अधिक कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र, वन स्टॉप सेंटर और एनआईपीसीसीडी के कार्यालयों के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक इस आयोजन में 15 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी रहेगी। स्वच्छता अभियान मुख्य रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे आंगनवाड़ी केंद्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, समुद्र तटों, पर्यटन स्थलों, नदी तटों, घाटों, नालों आदि के पास सार्वजनिक स्थानों को पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है। इसे स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) – 2023 नाम दिया गया है। इसका आगाज 15 सितंबर को हो चुका है। 2 अक्टूबर को इसका समापन होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट