29 डेंगू रोगी मिले, 60 की जांच कर दवाएं की वितरण…
लखनऊ,। राजधानी में डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।बुधवार को डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा मौलवीगंज महिला कालेज, नाका चैराहा ऐशबाग, राम राम बैक चैराहा पुलिस चैकी, कैप्टन मनोज पाण्डेय का घर विशालखण्ड, ब्लाक आफिस सरोजनीनगर, शीश महल के पास, सीएचसी इन्दिरानगर, सेक्टर-जी शक्ति चैराहा आशियाना के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की।
वहीं शहर में 29 डेंगू रोगी पाए गए। जिसमें अलीगंज 4, चन्दरनगर 2, गोसाईगंज 1, इन्दिरानगर 4, इटौजा 1, काकोरी 1, मलिहाबाद 1, मोहनलालगंज 1, एनके रोड 4, रेडक्रास 3, सिल्वर जुबली 3, टूडियागंज 4 डेगू रोगी पाए गए।इसी के साथ 1087 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 8 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई। वहीं नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्नस्थलो भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।
इसके अलावा चिकित्साधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला सर्विलान्स अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, अधीक्षक, नगर सीएचसी अलीगंज एवं उनकी टीम, मलेरिया विभाग की टीम द्वारा मिल्लतनगर एवं पुरानी कृष्ण लोक कालोनी फैजुल्लागंज का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक विशाल के बारे पडोसियों से जानकारी ली।
सीएमओ ऑफिस द्वारा
मिली जानकारी में मृतक का परिवार जनपद सीतापुर का निवासी बताया रहा है। तथा उनका एक मकान जनपद लखनऊ में भी है परन्तु उसमें कोई निवास नही करता है। टीम द्वारा क्षेत्र में 180 घरों में 92 लोगो की स्क्रीनिंग की गयी और क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 60 व्यक्तियों की जाच एवं उपचारित कर दवायें वितरण की गयी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट