उप्र के मुख्यमंत्री योगी और मुख्यमंत्री धामी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे नरेंद्र नगर..
देहरादून, 07 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को नरेंद्र नगर पहुंच गए है
यह बैठक टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित होटल वेस्टिन में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है। परिषद में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं।
योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से नरेंद्र नगर वेस्टिन हेलीपैड पर उतरे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगांई, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सियासी मियार की रेपोर्ट