सीमावर्ती जैसलमेर के नाचना क्षेत्र से चार संदिग्ध पकड़े गए…
जैसलमेर,। राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के नाचना क्षेत्र में शनिवार शाम मिलिट्री इंटेलीजेंस ने अवैध रूप से सेना की ड्रेस बेचते चार संदिग्धों को पकड़ा।
सैन्य सूत्रों ने रविवार को बताया कि पकड़े गए चार आरोपितों के नाम राजाराम (47), गगन (19), अमीन (38) और जयपाल हैं।
चारों संदिग्ध सूरतगढ़ के निवासी हैं। इनके पास मिली कार में भारी संख्या में सेना की डुप्लीकेट ड्रेस, बेल्ट, जुराब आदि अन्य सामान बरामद किये गए। आरोपितों के पास आर्मी की न्यू पैटर्न की डुप्लीकेट ड्रेसेज भी मिली है। विस्तृत जांच पड़ताल के लिए उसे नाचना थाने की पुलिस को सौंपा गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है।’
सियासी मियार की रिपोर्ट।