फुकरे 3 का दबदबा जारी, फिल्म ने 10वें दिन की इतनी कमाई..
मुंबई, 09 अक्टूबर। वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी की फिल्म फुकरे 3Ó ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फुकरे 3 रिलीज के पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस बीच फुकरे 3 की रिलीज के 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक फुकरे 3 ने रिलीज के 10वें दिन 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई अब 71.93 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फुकरे 3 अब 91.2 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर चुकी है यानी ये फिल्म 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. बता दें कि फुकरे फ्रेंचाइजी की मोस्ट अवेटेड फिल्म फुकरे 3 कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 और विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर के साथ क्लैश करते हुए 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए फुकरे 3 ने ना केवल दर्शकों को खूब एंटरटेन किया बल्कि ये फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रही है. फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह हैं. इस फिल्म की कहानी ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट की कहानी पर फोकस्ड है जिनका दिल्ली के सबअर्बन इलाके में चुनाव में आमना-सामना होता है. पूरी फिल्म में वरुण शर्मा और मनजोत सिंह की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है. वहीं पंकज त्रिपाठी के डबल मिनिंग वाले चुटकुलों के साथ गुदगुदाने वाले कॉमेडी पंचों की भी फिल्म में भरमार है…
सियासी मीयर की रिपोर्ट।