Friday , December 27 2024

निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल.

निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल.

गोंडा (उप्र), उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर कस्बे में मंगलवार रात एक मकान की छत ढ़ाली जा रही थी, इस बीच छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया,जिसके मलबे में दबकर बलवीर (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरजीत (25), शिवकुमार (40) व धर्मराज (38) घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से धर्मराज को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया वहीं, दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। शिवराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट