फिल्म कल्कि 2898 एडी से अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी, दिखा धांसू अवतार..
मुंबई, 12 अक्टूबर। प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।फिल्म के कलाकारों में दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और कई अन्य नाम भी शामिल हैं। अमिताभ के जन्मदिन पर कल्कि 2898 एडी से अभिनेता का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें वह धांसू अवतार में दिखाई दे रहे हैं।निर्माताओं ने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।वैजयंती मूवीज ने कल्कि 2898 एडी से अमिताभ का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आपकी यात्रा का हिस्सा बनना और आपकी महानता का गवाह बनना सम्मान की बात है। जन्मदिन की शुभकामनाए।कल्कि 2898 एडी एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है और यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी।इस फिल्म को 2 भागों में लाने की तैयारी की जा रही है।हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, कल्कि को विष्णु का अंतिम अवतार माना जाता है, जो अभी प्रकट नहीं हुआ है. फिलहाल युग के अंत में, जिसे कलियुग या काली युग भी कहा जाता है, जब धर्म पूरी तरह से गायब हो गया है और दुनिया पर अत्याचारियों का शासन है, कल्कि उत्पीडऩ को समाप्त करने और एक नए युग की शुरुआत करने के लिए पृथ्वी पर आएंगे. वैजयंती मूवीज के सी असवानी दत्त द्वारा निर्मित कल्कि 2898 एडी में दिशा पटानी भी है. इसके अगले साल स्क्रीन पर आने की संभावना है.
सियासी मियार की रिपोर्ट