Saturday , January 4 2025

\महंगाई के आंकड़े आने के पहले वॉल स्ट्रीट में तेजी, एशियाई बाजार भी उछले..

महंगाई के आंकड़े आने के पहले वॉल स्ट्रीट में तेजी, एशियाई बाजार भी उछले..

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । ग्लोबल बाजार से आज एक बार फिर मजबूत संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में महंगाई के आंकड़े आने के पहले वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुए।

डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिलेजुले परिणाम के साथ बंद हुए। जबकि एशियाई बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है।

अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आज ही आने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार महंगाई के आंकड़ों में कमी आएगी। इसी उम्मीद के आधार पर वॉल स्ट्रीट के सूचकांक में लगातार 4 दिन से तेजी का माहौल बना हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,376.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 96.83 अंक यानी 0.71 प्रतिशत उछल कर 13,659.68 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी अभी तक के कारोबार में 0.24 प्रतिशत उछल कर 33,885.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।

यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। पूरे सत्र के कारोबार के बाद यूरोपीय बाजार के सूचकांक मिलेजुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,620.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,131.21 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,460.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल है। एशिया के 9 सूचकांक में से 8 बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 में गिरावट नजर आ रही है। सेट कंपोजिट इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,454.68 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,843 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 112.88 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,784.91 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 517.93 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछल कर 32,454.44 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 336.81 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,229.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,222.07 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 2,475.41 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,970.80 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,104.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट