त्योहारों में चमकती रहे त्वचा…
गर्मी को अलविदा कहता और सर्दियों का स्वागत करता यह महीना नवरात्र, दशहरा, करवाचैथ जैसे त्योहारों की बहार लेकर आ गया है। त्योहारों के आने से तन और मन दोनों खुश हो जाते हैं।
चमकती त्वचा और चेहरे का तेज खुद-ब-खुद मन की खुशी को जाहिर कर देता है। कुछ ऐसा ही हाल है अक्टूबर महीने का क्योंकि इस महीने त्योहार आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहे होते हैं और मौसम में गुलाबी रंगत भी अपना रंग बिखेरने लगती है। इस मौसम और त्योहार में कैसे रखें अपने सौंदर्य को निखरा-निखरा, जानिए सखी के साथ।
-सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फेस के दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं। रूखी त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन घिसकर लगाएं।
-टमाटर में नींबू की दस-बारह बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।
-दिन में कम से कम 3-4 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएं। किसी भी तरह के सौंदर्य प्रसाधन के इस्तेमाल से बचें।
-त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए शहद से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की कसावट भी बनी रहती है।
-चेहरे को रोज साफ करने के लिए जई के आटे को दूध या दही में घोल कर दस मिनट तक चेहरे पर लगाएं और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
-मौसमी फलों का लाभ उठाएं जैसे संतरा बहुत अच्छा सौम्य ब्लीचिंग एजेंट होता है और स्ट्रॉबेरी फेसपैक तैलीय त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।
-चाय, कॉफी, मांस, मछली, शराब आदि का सेवन न करें। विटमिन-सी का सेवन त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। विटमिन सी के रूप में नींबू का सेवन करें।
-त्वचा में ताजगी लाने के लिए आप स्पा भी कर सकती हैं, इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी। इसे त्योहारों से कम से कम 15 दिन पहले कराएं।
-सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
गरबे के कुछ खास टिप्स
-मेकअप को अधिक समय तक चेहरे पर टिकाए रखने के लिए मेकअप करने से पूर्व चेहरे पर आइस क्यूब रगडें।
-गरबा करने के बाद घर आने पर मेकअप उतारना न भूलें।
-गरबा खेलते समय गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं ताकि आपके होंठों पर लिपस्टिक नजर आए। यदि आप शाइनिंग वाली लिक्विड लिपस्टिक लगाएंगी तो बेहतर होगा।
-यदि आपके बाल लंबे हैं तो बालों में पमिंग करवाएं और यदि आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें मनचाहे शेप में सेट करवाएं।
-हाथ, पैरों व अंडरआम्र्स पर वैक्स करना बिलकुल न भूलें।
-गरबा में एनर्जी बनाए रखने के लिए जूस, फ्रूट और पानी का सेवन करती रहें।
सियासी मीयार की रिपोर्ट