करण जौहर ने फिल्म कुछ कुछ होता है की अनदेखी तस्वीरें शेयर की…
मुंबई, 14 अक्टूबर। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अपनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ 16 अक्टूबर 1998 को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 25 साल होने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, सलमान खान समेत कई कलाकार नजर आए थे। करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस ने कुछ कुछ होता है के 25 साल पूरे होने के खास मौके पर इस फिल्म की बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में फिल्म की शुरुआत से लेकर फिल्म की एंडिंग तक देखने को मिल रही है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘इससे पहले कि आप फिर से सिनेमाघरों की यादों में उतरें, यहां पर्दे के पीछे चल रही हर चीज की एक झलक है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट