जस्टिन ट्रूडो ने दी हिंदु समुदाय को नवरात्रि की शुभकामनाएं, भारत के साथ रिश्ते सुधारने के संकेत..
ओटावा, । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंदू समुदाय को नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ ही भारत के साथ कूटनीतिक तनाव कम करने की दिशा में सकारात्मक संकेत दिए हैं।
कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने खलिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ होने के दावे के बाद से भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक रिश्ते तल्ख हो गए। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राजनीति से प्रेरित करार दिया था। वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने अपने स्वर में नरमी लाते हुए भारत के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई।
जस्टिन ट्रूडो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, नवरात्र की शुभकामनाएं। मैं हिंदू समुदाय और इस त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामना देता हूं।
कनाडाई प्रधानमंत्री की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगली नौ रातों और 10 दिनों में कनाडा और दुनिया भर में हिंदू समुदाय के सदस्य नवरात्र मनाने के लिए एकत्रित होंगे। सभी कनाडाई लोगों के लिए नवरात्र हिंदू समुदायों के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में अधिक जानने और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ताने-बाने में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करता है।
बयान में कहा गया कि आज का समारोह हमें याद दिलाता है कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है। मैं अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से इस साल नवरात्र मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट