अजमेरा रियल्टी को मुंबई में आवास पुनर्विकास परियोजना का काम मिला…
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड मुंबई के वर्सोवा में एक हाउसिंग सोसायटी का पुनर्विकास करेगी और इस परियोजना से 360 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।
मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ” वर्सोवा स्थित बालकृष्ण सहकारी हाउसिंग सोसाइटी का पुनर्विकास” का काम लिया है।
पुनर्विकास से करीब 360 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है और इसमें मुख्य रूप से तीन बीएचके आवासीय अपार्टमेंट शामिल होंगे।
अजमेरा रियल्टी के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि पुनर्विकास व पुरानी हाउसिंग सोसाइटी के आधुनिक आवासीय परिसंपत्ति के तौर पर पुन: उपयोग को एमएमआर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इससे घर खरीदारों की रुचि से समर्थित नए अवसरों के द्वार खुल रहे हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट