Sunday , January 5 2025

बड़े मियां छोटे मियां को 25 साल पूरे, रवीना ने की फिल्म के सीक्वल पर बात…

बड़े मियां छोटे मियां को 25 साल पूरे, रवीना ने की फिल्म के सीक्वल पर बात…

मुंबई, 17 अक्टूबर। करण जौहर की कुछ कुछ होता है के साथ 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।इसमें गोविंदा, अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन मुख्य भूमिकाओं में थे।16 अक्टूबर को इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं।अब इस बीच रवीना ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन नहीं दिया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के सीक्वल पर भी बात की।रवीना ने कहा, मैंने फिल्म के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था। उस वक्त हर कोई मुझे और मेरे काम को जानता था। मैं फिल्म के निर्देशक डेविड धवन सर के साथ काम करना चाहती थी और वो मेरे साथ।उन्होंने आगे कहा, फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक बेहतरीन फिल्म थी और मुझे इसका हिस्सा बनना था। मैं गोविंदा और अमिताभ के साथ पहले भी काम कर चुकी थी।बड़े मियां छोटे मियां के सीक्वल बनने पर रवीना ने कहा, मुझें नहीं पता, लेकिन मुझे लगता है कि सीक्वल के लिए अभी बहुत देर हो चुकी है। बाकी जैसे निर्माता चाहें।इसके साथ रवीना ने बताया कि फिल्म के 2 गानों किसी डिस्को में जाए और मखना को काफी प्यार मिला था। जब सिनेमाघरों में यह गाना बजता था तो लोग खूब नाचते थे और सिक्के भी फेंकते थे।बड़े मिया छोटे मियां डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट