फिल्म गणपत का नया प्रोमो वीडियो जारी, टाइगर श्रॉफ ने किया जबरदस्त एक्शन…
मुंबई, 19 अक्टूबर। टाइगर श्रॉफ एक्शन से पैक अपनी फिल्म गणपत लेकर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर पहले ही चर्चा बटोर चुके हैं। इस बीच अब फिल्म का नया स्पेशल प्रोमो शेयर किया गया है। गणपत में टाइगर श्रॉफ ने होश उड़ा देने वाले फाइटिंग सीन किए हैं। फिल्म में कृति सेनन ने भी उनका बराबर साथ दिया है। खूब मारधाड़ की है। इसके अलावा भी गणपत का एक और सरप्राइज है और वो हैं अमिताभ बच्चन। गणपत में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन तीनों मिलकर एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले हैं। जिसकी एक छोटी-सी झलक फिल्म के हाई एनर्जी वाले स्पेशल प्रोमो में देखने को मिल रही है। स्टार-स्टडेड कास्ट और एक्शन पहले ही गणपत को अलग बना रही है। इसके अलावा फिल्म की एक और बड़ी हाइलाइट है। गणपत में हॉलीवुड के एक्शन स्टंट निर्देशक टिम मैन शामिल है। डायरेक्टर लिगेसी ऑफ लाइज, ट्रिपल थ्रेट और एक्सीडेंट मैन जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर्स के लिए जाने जाते हैं। टिम मैन, गणपत में इंटरनेशनल टच देते हैं। गणपत : ए हीरो इज बॉर्न का प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है। वहीं, डायरेक्शन विकास बहल ने किया हैं। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। गणपत 20 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट