दो पत्ती में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभायेगी काजोल…
मुंबई, 19 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली फिल्म दो पत्ती में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आयेंगी। फिल्म दो पत्ती में काजोल उत्तर भारत की पृष्ठभूमि से जुड़ी एक निर्भीक और बेधड़क पुलिसकर्मी की भूमिका में होंगी। काजोल पहली बार पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म दो पत्ती में काजोल के साथ कृति सैनन भी अहम भूमिका में हैं। अभिनय के साथ-साथ कृति इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं। ‘दो पत्ती’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट