केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके…
वेलिंगटन, 19 अक्टूबर । न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार गुरुवार को तड़के 00.45 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र धरती की सहत से 10.0 किलोमीटर की गहराई में 29.38 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 176.22 डिग्री पश्चिम देशांतर में था।
सियासी मियार की रिपोर्ट