Saturday , December 28 2024

आप ऐसे पा सकती हैं हेयर कलर से निजात…

आप ऐसे पा सकती हैं हेयर कलर से निजात…

अगर आप अपने बालों में अनचाहे रंग के हेयर कलर से परेशान हैं और उसे जल्दीह ही निकालना चाहती हैं तो परेशान न हों। एक्संपर्ट का कहना है कि बालों में हेयर कलर करवाने के तीन दिनों के भीतर ही उसे छुड़ा लें, नहीं तो कलर पूरी तरह से सेट हो जाएगा। बेकिंग सोडा से बालों को धोने पर कलर एक ही बार में निकल जाता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो बालों को कई बार बेकिंग सोडा और शैंपू से धोना चाहिये। इसके अलावा सिर धोते वक्तन गरम पानी का भी प्रयोग करना जरुरी है, लेकिन हां, इससे बाल थोड़े रूखे बन जाते हैं इसलिये कंडीशनर लगाना ना भूलें। अब आइये जानते हैं नीचे दिये गए इन पांच स्टेइप दृारा आप किस तरह से हेयर कलर निकाल सकती हैं….

सामग्री-एंटी डैंड्रफ शैंपू, बेकिंग सोडा, कंडीशनर

आजमाइये इन स्टे्प्सै को

स्टेइप 1ः सबसे पहले अपने बालों को एंटी डैंड्रफ शैंपू से धोएं। ऐसा शैंपू चुनिये जिसका चभ् लेवल ज्याइदा हो, तभी यह कलर निकालने में सहायक होगा।

स्टेइप 2ः एक मात्रा में बेकिंग सोडा और शैंपू ले कर चम्म च की सहायता से कटोरे में मिलाएं।

स्टेइप 3ः इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छीै प्रकार से लगाइये।

स्टेइप 4ः शैंपू और बेकिंग सोडा मिश्रण को सिर में लगभग 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद सिर धो लें।

स्टेइप 5ः अपने बालों को आखिर में फिर से एंटी डैंड्रफ शैंपू से धोएं। और कुछ मिनट तक ऐसे ही रहने दें। आखिर में बालों में कंडीशनर लगा कर साफ पानी से बाल धो लें।

सियासी मियार की रिपोर्ट