Thursday , January 2 2025

रूस के राष्ट्रपति पुतिन को आया हार्ट अटैक, कमरे के फर्श पर गिरे मिलेः रिपोर्ट में दावा…

रूस के राष्ट्रपति पुतिन को आया हार्ट अटैक, कमरे के फर्श पर गिरे मिलेः रिपोर्ट में दावा…

मास्को, 24 अक्टूबर । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर कई माह से चल रही अटकलों के बीच ताजा जानकारी यह है कि उन्हें कथित रूप से दिल का दौरा पड़ा है। इससे संबंधित खबर को टेलीग्राम ग्रुप जुनरल एसवीआर ने साझा किया है।

इस खबर के मुताबिक पुतिन को रविवार रात करीब 9.05 बजे अपने बेडरूम के फर्श पर खाने-पीने की चीजों के पास गिरा हुआ पाया गया। उनके सुरक्षाकर्मी शोर और पुतिन के फर्श से टकराने की आवाज सुनकर कमरे में दाखिल हुए थे।

टेलीग्राम ग्रुप की तरफ से लिखा गया है, संभव है जब राष्ट्रपति पुतिन जब गिरे तो मेजर पर रखे बर्तनों पर हाथ लगा होगा और यह सुन ही सुरक्षा अधिकारी कमरे में दाखिल हुए। पुतिन जब फर्श पर गिरे हुए थे तो उनके आंखें पलटी हुई थी। बगल के कमरे से राष्ट्रपति के डॉक्टर को तत्काल बुला कर इलाज शुरू किए जाने पर पुतिन होश में आए। हालांकि अब उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य से संबंधित कई जानकारियां समय-समय पर मिलती रही हैं। जिनमें उनके कैंसर सहित कई दूसरी बीमारियों से ग्रसित होने के दावे किए जाते हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट