जापान के योनागुनी द्वीप पर भूकंप के झटके..
टोक्यो, 24 अक्टूबर। जापान के योनागुनी द्वीप के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि 23:05 ग्रीनिच माध्य समय (जीएमटी) पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गयी। भूकंप का स्रोत 20 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप से किसी के हताहत होने या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है।
सियासी मियार की रिपोर्ट