Thursday , January 2 2025

जवाब..

जवाब..

मैंने खत भेजा तो
जवाब में
सूखा गुलाब आया है
हमने आंखों में
सजा लिए आंसूं
खूब जवाब आया है
सकूने दिल की दवा
मांगी तो
दर्द बेहिसाब आया है।
ख्वाहिशें मुस्करा कर
कहती है
खाली ख्वाब आया है।।

सियासी मियार की रिपोर्ट