लाइव मैच, मूवी, सीरियल में आपके काम आ सकते हैं ये ऐप्स…
आप भी यदि कई बार ऐसे कामों में फंस जाते हैं जिससे आप रोमांचक मैच, फिल्म, सीरियल आदि देखने से वंचित रह जाते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। चूंकि अब आप इसके लिए अपने स्मार्टफोन का यूज कर सकते हैं। ऐसा आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करके कर सकेंगे जिसकी मदद से आप लाइव मैच, मूवी आदि देख सकेगे।
इन एप्स पर देखें टीवी शो, लाइव मैच…
हॉटस्टार:- आप मोबाइल में हॉटस्टार बेस्ट ऐप डाउनलोड करके बिना किसी मेंबरशिप के फ्री में टीवी शो, लाइव मैच आदि देख सकते हैं। हां, आपके स्मार्टफोन डाटा पैक से वीडियो फीड प्ले होती है।
एयरटेल पाॅकेट टीवी. ऐप:- एयरटेल पाॅकेट टीवी. ऐप को डाउनलोड व सब्सक्राइब करके आप 150 टीवी चैनल लाइव देख पाएंगे। इसमें आप शो को रिकॉर्ड करके भी देख सकते हैं। यह आपको मोबाइल में फिल्म व वीडियो देखने की भी सुविधा देता है। इसकी वीडियो लाइब्रेरी में लगभग 10,000 वीडियोज हैं।
हिंदी मूवीज ऐप:- हिंदी मूवीज ऐप को डाउनलोड करके आप नई एवं चुनिन्दा हिंदी मूवीज, फिल्मी ट्रेलर, बॉलीवुड खबरों के वीडियो आदि देख सकते हैं। इसमें दी गई फिल्म रिलीजिंग ईयर से आप सरलता से मूवी को सिलेक्ट कर सकते हैं और इंटरनेट वीडियो प्लेयर अथवा यूट्यूब पर देख सकते हैं।
बाॅक्स टीवी. फ्री बाॅलीवुड मूवीज टी.वी. ऐप:- बाॅक्स टीवी. फ्री बाॅलीवुड मूवीज टी.वी. ऐप को डाउनलोड करके आप बॉलीवुड, हॉलीवुड रीजनल मूवी, टीवी शो आदि शो बॉक्स टीवी पर देख सकते हैं। बॉक्स टीवी द्वारा यूजर्स को प्रीमियर वीडियो सर्विस दी जाती है। इसपर 17 हजार घंटे से अधिक वीडियो देख सकते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट