विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने चार उम्मीदवार बदले..
नई दिल्ली, । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए।
पार्टी की ओर से जारी नए उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिकरवार के स्थान पर अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया से गुरू चरण खरे के स्थान पर वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी के स्थान पर मुरली मोरवाल और जावरा से हिम्मत श्रीमल के स्थान पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने इससे प
ले तीन बार में प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत सभी 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट