Friday , January 10 2025

इटली हमास को मानता है आतंकवादी संगठन : ताजानी…

इटली हमास को मानता है आतंकवादी संगठन : ताजानी…

रोम, 26 अक्टूबर । इटली के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी ने बुधवार को कहा कि रोम फिलिस्तीनी आंदोलन हमास को एक आतंकवादी संगठन मानता है, और वह तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हालिया बयान के बाद उसके राजदूत को बुलाने के अनुरोध का अध्ययन करने का इरादा रखता है।
श्री एर्दोगन ने बुधवार को कहा कि हमास फिलिस्तीनी लोगों की आजादी के लिए लड़ रहा है।
इटली के परिवहन मंत्री माटेओ साल्विनी ने श्री एर्दोगन के बयान को घृणित बताया। उन्होंने कहा कि वह श्री ताजानी को आधिकारिक विरोध भेजने और तुर्की के राजदूत को तलब करना चाहते हैं।
इटालियन समाचार एजेंसी अस्कान्यूज ने श्री ताजानी के हवाले से कहा, ‘ मैं साल्विनी के अनुरोध को सुनूंगा, मैं यह समझने के लिए उनसे बात करूंगा कि उनके प्रस्ताव क्या हैं, लेकिन एक बात निश्चित है इटली के लिए, हमास एक आतंकवादी संगठन है।’

सियासी मियार की रिपोर्ट