बॉक्स ऑफिस पर छा गई नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म! वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार हुई भगवंत केसरी
मुबई, 26 अक्टूबर । नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म भगवंत केसरी बॉक्स ऑफिस पर झूम मचा रही है. फिल्म बिना किसी प्रमोशन के ही शानदार कमाई कर रही है. न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म का जलवा कायम है. महज 7 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है और धुआंधार कमाई कर रही है.भगवंत केसरी 19 अक्टूबर को विजय थलापति की फिल्म लियो के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्लैश के बावजूद फिल्म का जादू चल गया है और यह अच्छा कारोबार कर रही है. एनडीटीवी में छपी एक खबर की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ है और 7 दिनों के अंदर फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.भगवंत केसरी के प्रोडक्शन हाउस शाइन स्क्रीन्स ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म के सेंचुरी मारने की जानकारी दी है. प्रोडक्शन हाउस ने लिखा- यह दशहरा सर्वसम्मत है और भगवंत केसरी का है. प्त दशहरा विजेता केसरी की कमाई सनसनीखेज 104 करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर सुपर स्ट्रॉन्ग रही है.नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म भगवंत केसरी की कहानी के बारे में बात करें तो यह एक जेल में बंद अपराधी और जेलर, सीआई श्रीकांत (शरथ कुमार) के साथ उसकी दोस्ती पर बेस्ड है. केसरी की मां बीमार हैं और वे आखिरी बार अपने बेटे को देखना चाहती हैं. ऐसे में जेलर नियमों के खिलाफ जाकर केसरी को उसकी मां से मिलवाने ले जाता है. इसकी वजह से जेलर को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है.भगवंत केसरी में नंदमुरी बालाकृष्ण के अलावा अर्जुन रामपाल, काजल अग्रवाल, श्रीलीला जैसे स्टार्स भी दिखाई दिए हैं. यह एक तेलुगू फिल्म है जिसने न सिर्फ वर्ल्डवाइड 104 करोड़ कमाए हैं बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 65.35 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
सियासी मियार की रिपोर्ट