Thursday , January 2 2025

नगालैंड में मतदाताओं की संख्या 12.97 लाख…

नगालैंड में मतदाताओं की संख्या 12.97 लाख…

कोहिमा, 28 अक्टूबर। नगालैंड निर्वाचन विभाग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे के अनुसार राज्य में कुल 12,97,573 मतदाता हैं।

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) व्यासन आर द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह तस्वीर युक्त मसौदा मतदाता सूची राज्य के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 के लिए जारी की गई है, क्योंकि सात नवंबर के उपचुनाव के मद्देनजर तापी सीट के लिए मतदाता सूची में संशोधन संबंधी गतिविधियों को रोक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 2024 की मतदाता सूची के मुताबिक, इन मतदाताओं में 7,827 सेवा मतदाता, 6,51,041 पुरुष मतदाता और 6,46,532 महिला मतदाता शामिल हैं। सीईओ ने कहा कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तिथि नौ दिसंबर है।

उन्होंने बताया कि तीन, चार, 17 एवं 18 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। व्यासन के मुताबिक, इसके लिए प्रपत्र ईसीआई और सीईओ की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं और इन्हें ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। उन्होंने बताया कि तस्वीर युक्त अंतिम मतदाता सूची 10 जनवरी, 2024 को प्रकाशित की जाएगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट