विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सात घायल…
काबुल, 28 अक्टूबर । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुलिस जिला 18 में गुरुवार शाम हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुरुवार को हुए विस्फोट के तुरंत बाद शुरू में मरने वालों की संख्या दो बताई गई थी। अधिकारी ने अधिक विवरण दिए बिना कहा कि विस्फोट एक बाजार में हुआ और पुलिस ने विस्फोट का कारण निर्धारित करने के लिए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट दश्त-ए-बारची क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। छले दो सप्ताह में दश्त-ए-बारची में यह दूसरा विस्फोट है। इससे पहले दश्त-ए-बारची के एक बाजार की पार्किंग में हुए विस्फोट में तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। दश्त-ए-बारची में शिया समुदाय की एक बड़ी आबादी रहती है, काबुल में सबसे अधिक हमले वाले क्षेत्रों में से एक रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट