Monday , January 6 2025

अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म भुलक्कड़ की शूटिंग पूरी…

अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म भुलक्कड़ की शूटिंग पूरी…

मुंबई, 28 अक्टूबर। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म भुलक्कड़ की शूटिंग पूरी हो गयी है। फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अम्बे फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म भुलक्कड़ की शूटिंग उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में पूरी हो चुकी है। इस फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्लू और चांदनी सिंह की मुख्य भूमिका है।मनोज कुशवाहा के लिखे कहानी पर इस फ़िल्म का निर्देशन प्रवीण कुमार गुदड़ी ने किया है। फ़िल्म भुलक्कड़ का संगीत निर्देशन ओम झा ने किया है, और नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी हैं।

फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आम दर्शकों को तो यह फ़िल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि भुलक्कड़ी का शिकार कौन हुआ था। फ़िल्म भुलक्कड़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।

अरविन्द अकेला कल्लू ने बताया कि फिल्म भुलक्कड़ मेरे लिए बेहद खास है। फिल्म के निर्माता संजय कुमार गुप्ता के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है। बस्ती जिले में लगातार शूटिंग करने के कारण यहां के लोगों के साथ मुझे अपनापन सा हो गया है यहां आकर यहाँ के लोगो का बहुत प्यार और दुलार मिलता है। जिसे मुझे लगता है कि मैं अपने घर पर ही हूँ, क्योंकि यहां की बोली, भाषा खान पान और रहन सहन सबकुछ हमारे पारम्परिक परिवेश से मेल खाता हुआ ही है।

फ़िल्म भुलक्कड़ में अरविंद अकेला कल्लू, चांदनी सिंह, प्रीति मौर्या समर्थ चतुर्वेदी, नीलम पांडेय, सोनिया मिश्रा, साहब लाल धारी, सनी शर्मा, परितोष नमन पाठक, धर्मेन्दर, कविता राय, प्राची सिंह आदि अहम भूमिका में है।

सियासी मियार की रिपोर्ट