वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ नेहा राज और लवली काजल का गाना ‘देख के जरे पाटीदार’…
मुंबई, 28 अक्टूबर । गायिका नेहा राज और अभिनेत्री लवली काजल का नया गाना ‘देख के जरे पाटीदार’ रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाना ‘देख के जरे पाटीदार’ रिलीज किया गया है, जिसे नेहा राज ने गाया है और इसके वीडियो में लवली काजल हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ‘देख के जरे पाटीदार’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार अर्जुन शर्मा है, वही इसका संगीत रवि राज देवा ने दिया है। इस वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित और कोरियोग्राफर सुन्नी सोनकर हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रिपोर्ट