Friday , January 3 2025

घुसपैठिए का शव बरामद, तलाशी अभियान जारी…

घुसपैठिए का शव बरामद, तलाशी अभियान जारी…

कुपवाड़ा, 30 अक्टूबर । सुरक्षा बलों ने रविवार को जिस घुसपैठिये को मार गिराया था, सोमवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान उसका शव बरामद हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक अभी भी पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

गौरतलब है कि रविवार को कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 2 बिहार यूनिट की संयुक्त टीम ने जुमागुंड सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को पार कर घुसपैठ कर रहे घुसपैठिए को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा जो सोमवार को भी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में आने-जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट