Friday , January 10 2025

सु्प्रीम कोर्ट से खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, भाजपा ने साधा निशाना…

सु्प्रीम कोर्ट से खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, भाजपा ने साधा निशाना…

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। आम आदमी पार्टी के सभी बचाव के पैंतरे औंधे मुंह गिरे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी 338 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल स्थापित हो चुका है। लेकिन आम आदमी पार्टी लगातार कह रही है कि कहां है मनी ट्रेल? वे देश से इसके बारे में झूठ बोलते रहे। उन्होंने पूछा कि कब तक अरविंद केजरीवाल इन लोगों का बचाव करते रहेंगे?

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 338 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल साबित हुई है। सिसोदिया ने एजेंसी द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 6 से 8 महीने में पूरी हो।

सियासी मियार की रिपोर्ट